Bihar: सीएम की भरपूर तारीफ कर रहे अनंत सिंह, बोले- नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री ना पैदा हुआ और न होगा

 Anant Singh
ANI
अंकित सिंह । May 16 2024 12:46PM

बाहुबली नेता ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है... तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था... मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा।

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने 15 मई को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जैसा कोई मुख्यमंत्री पैदा नहीं हुआ है और न ही पैदा होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर कोई पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं थी और वह हर काम पर दिन-रात मेहनत करते थे। अपने बयान में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तरह न कोई मुख्यमंत्री बिहार में पैदा हुआ और न ही पैदा होगा... नीतीश कुमार के पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी... वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे...।

इसे भी पढ़ें: '10 वर्षों में अग्रणी देश बना भारत', Bihar में JP Nadda बोले- कांग्रेस जितना बेईमान और गुमराह करने वाला कोई नहीं

इसके साथी ही बाहुबली नेता ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है... तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था... मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा। गैंगस्टर से नेता बने अनंत कुमार सिंह, जिनकी विधायक पत्नी हाल ही में विपक्षी राजद से सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गईं, पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सिंह, जिन्हें कुछ साल पहले कड़े यूएपीए के तहत एक मामले में पटना की एक अदालत ने 10 साल जेल की सजा सुनाई थी, को 15 दिनों के लिए रिहा कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अचानक RJD कार्यकर्ता पर भड़के लालू के लाल! मंच से धक्का देने का वीडियो वायरल, अब खुद बताई असली वजह

वह तड़के पटना के बाहरी इलाके बेउर जेल से बाहर आए और एम्बुलेंस से लगभग 100 किलोमीटर दूर मोकामा स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे। उन्होंने तब कहा था कि मैं घरेलू कारण से बाहर आया हूं... मैं कोर्ट से बाहर आया हूं....ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं है उनके पास बहुत वोट है... मैं अभी किसी के साथ नहीं हूं (ना लालू यादव ना नीतीश कुमार)। कभी सीएम के करीबी माने जाने वाले सिंह ने तब तक अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे और 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। सिंह और उनके समर्थकों ने स्पष्ट रूप से ललन की "साजिश" को जिम्मेदार ठहराया था जब उनके मोकामा आवास से ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर जब्त किए गए थे, जिसके कारण यूएपीए मामला दर्ज किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़