बिहार उपचुनाव: विधानसभा की कुढनी सीट मतदान जारी, सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

Bihar by-election
प्रतिरूप फोटो
ANI

बिहार विधानसभा की कुढनी सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से जारी उपचुनाव के दौरान शुरुआती दो घंटों में 11 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि मतदान सात बजे आरंभ हुआ था और सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मताधिकारियों ने वोट डाले।

बिहार विधानसभा की कुढनी सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से जारी उपचुनाव के दौरान शुरुआती दो घंटों में 11 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि मतदान सात बजे आरंभ हुआ था और सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मताधिकारियों ने वोट डाले। कुढनी विधानसभा सीट मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आती है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

जिला की निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कुढनी सीट के इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें पांच निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनके भाग्य का फैसला 3,11,728 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़