बिहार में कोरोना संक्रमितों की तादाद 2 लाख 15 हजार के पार, अबतक 1084 मरीजों की हुई मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 8:18AM
बुलेटिन में कहा गया है कि 1,240 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,06,625 हो गई है।
पटना। बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,084 हो गई है। शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,018 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 2,15,963 तक पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,190 नये मामले, 127 लोगों की मौत
बुलेटिन में कहा गया है कि 1,240 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,06,625 हो गई है। बिहार में संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 95.68 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब भी 8,254 लोगों का इलाज चल रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़