Bihar: भर्ती परीक्षाओं से पहले पटना में परीक्षा माफिया गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को निर्धारित है, जिसके बाद 14 दिसंबर को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रवर्तन उप निरीक्षक (परिवहन विभाग) परीक्षा होगी।

बिहार पुलिस ने राज्य में होने वाली कुछ भर्ती परीक्षाओं से पहले मंगलवार को पटना में एक परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक गुप्त सूचना के आधार पर, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने पटना के गोला रोड से संजय कुमार प्रभात को गिरफ्तार किया।

आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर, ईओयू ने पूरे बिहार में सक्रिय परीक्षा गिरोह को निशाना बनाते हुए एक अभियान शुरू किया है। चालक सिपाही भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को निर्धारित है, जिसके बाद 14 दिसंबर को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रवर्तन उप निरीक्षक (परिवहन विभाग) परीक्षा होगी। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रभात ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करके बड़ी रकम कमाने की बात स्वीकार की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़