Bihar: मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा, पीएम मोदी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल, जनता में भारी गुस्सा

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । May 11 2024 2:54PM

बिहार के पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं कल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहा था और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मोदी जी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा और बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर लोग केंद्र सरकार से निराश हैं। बिहार के पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मैं कल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहा था और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मोदी जी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल है।''

इसे भी पढ़ें: AAP मुख्यालय से बोले CM केजरीवाल, हमारे ऊपर बजरंग बली की कृपा, तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''एक तरफ मेरी जनसभा थी और दूसरी तरफ तेलंगाना में उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की जनसभा थी। उन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह जिस घमंड और गर्व के साथ बात करते हैं, वह गायब है...।' 'खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी दावा किया कि जनता सरकार से नाराज है और कहा, ''केंद्र सरकार के खिलाफ जनता में भारी गुस्सा है। ये गुस्सा बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर है. बेरोजगारी और महंगाई के बोझ तले लोग टिक नहीं पा रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत के सियासी मायने को ऐसे समझिए

एक दिन पहले, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर देश में गरीब लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस असंगठित क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से श्रम कानूनों को "मजबूत" करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, खड़गे ने पार्टी के चुनावी वादों पर प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान करेगी। हम युवाओं को अप्रेंटिसशिप की गारंटी दे रहे हैं। हम सरकार में खाली पड़े 30 लाख पद भी युवाओं को देंगे...सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे...असंगठित श्रमिकों के लिए श्रम कानूनों को मजबूत करने का काम करेंगे। यह मोदी सरकार सिर्फ अमीर लोगों के लिए है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़