Bihar: विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को बताया ड्रामेबाज, बोले- अभिनेता बनने की कोशिश में उड़ा रहे संविधान का मजाक

vijay kumar sinha
ANI
अंकित सिंह । May 16 2025 7:53PM

सिन्हा ने दोनों नेताओं पर नाटकीय राजनीति के जरिए वोट हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, खासकर बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर, उन्हें ड्रामेबाज लोग कहा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्हें और बिहार में विपक्ष के नेता को अराजकता के प्रतीक करार दिया, जो लोकतंत्र और संवैधानिक नियमों की अवहेलना करते हैं। सिन्हा ने दोनों नेताओं पर नाटकीय राजनीति के जरिए वोट हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, खासकर बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर, उन्हें ड्रामेबाज लोग कहा। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी के खिलाफ दरभंगा में 2 FIR दर्ज, BJP बोली- उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए

भाजपा नेता ने कहा कि देश के विपक्ष के नेता और बिहार के विपक्ष के नेता दोनों अराजकता के प्रतीक हैं, न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही वे संविधान के नियमों का पालन करते हैं। अभिनेता बनने की कोशिश में वे संविधान का मजाक उड़ाते हैं। वे पूरे देश में कहीं भी फिल्म नहीं देखेंगे, उन्हें यहां वोट की राजनीति करनी है, चुनाव का मौसम है, इसलिए वे आए हैं। देश की जनता, बिहार की जनता, सब समझती है कि ये चुनावी ड्रामेबाज लोग हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी की बढ़ेगी मुसीबत! CrPC उल्लंघन को लेकर एक्शन की तैयारी में दरभंगा प्रशासन

यह आलोचना राहुल गांधी की हाल की दरभंगा यात्रा के बाद आई है, जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की और जाति जनगणना और आरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बिहार पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में भाषण देने पहुंचे, जिसके कारण जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया। उन्होंने सामाजिक न्याय के महत्व पर जोर दिया और जाति जनगणना की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता के दबाव के कारण इसकी घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़