बीकानेर: कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो छात्रों सहित तीन युवकों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 14 2025 12:15PM
एक कार ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार नर्सिंग छात्र खुमाराम (21) और इंद्र कुमार (21) तथा राहगीर अरविंद कुमार की मौत हो गई।
राजस्थान के बीकानेर जिले में सड़क हादसे में दो नर्सिंग छात्र समेत तीन युवकों की मौत हो। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे जयपुर-जोधपुर बाईपास पर हुआ था।
इसके अनुसार एक कार ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार नर्सिंग छात्र खुमाराम (21) और इंद्र कुमार (21) तथा राहगीर अरविंद कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












