रांची में बाइक सवार बदमाशों ने महिला को गोली मारकर जख्मी किया

Shooting
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीन पुष्कर ने कहा, बदमाशों ने महिला का पीछा किया और फिर उसकी पीठ में गोली मारकर भाग गए। पुष्कर ने कहा कि नगरी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है और वारदात की जांच जारी है।

झारखंड के रांची में बाइक सवार तीन बदमाशों ने 25 वर्षीय महिला को कथित रूप से गोली मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम नगरी थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास उस वक्त हुई जब महिला अपने घर लौट रही थी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीन पुष्कर ने कहा, बदमाशों ने महिला का पीछा किया और फिर उसकी पीठ में गोली मारकर भाग गए। पुष्कर ने कहा कि नगरी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है और वारदात की जांच जारी है। घायल महिला का रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़