BJD ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, भाजपा से आए दो नेताओं को दिया टिकट

Naveen Patnaik
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिन में विधानसभा की 27 और लोकसभा की पांच सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। बीजद ने अब तक विधानसभा की 147 सीट में से 99 के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने भाजपा के दो पूर्व नेताओं के पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। बीजद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता भृगु बक्शीपात्रा को बहरामपुर और परिणीता मिश्रा को बारागढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया है।

बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिन में विधानसभा की 27 और लोकसभा की पांच सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। बीजद ने अब तक विधानसभा की 147 सीट में से 99 के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की 21 लोकसभा सीट में से 20 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पटनायक ने सात मौजूदा विधायकों और दो सांसदों को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़