Karnataka में पावर पैक्ड कैंपेन की बीजेपी ने कर ली फुल तैयारी, बेंगलुरु में PM मोदी का होगा 4.5 किलोमीटर का रोड शो

modi
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 27 2023 12:54PM

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने जानकारी देते हुए कहा है कि पीएम मोदी 29 अप्रैल को कर्नाटक का दौरा करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम बेंगलुरु में 4.5 किलोमीटर का रोड शो करेंगे।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले, एकमात्र दक्षिणी राज्य जहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, अपने सभी प्रयासों को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव अभियान में लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 अप्रैल को राज्य के दौरे से पार्टी के मेगा चुनाव अभियान को बढ़ावा मिलने की संभावना है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने जानकारी देते हुए कहा है कि पीएम मोदी 29 अप्रैल को कर्नाटक का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम बेंगलुरु में 4.5 किलोमीटर का रोड शो करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023 | कांग्रेस के ‘झूठे वादों’ के झांसे में न आएं... शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक के मतदाताओं को किया आगाह

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया था कि पीएम मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बेलगावी से करेंगे। वह कर्नाटक के सबसे बड़े जिलों में से एक बेलगावी में चिकोडी, कित्तूर और कुडाची का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर कन्नड़ जिले का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 3 मई को चुनावी राज्य का दौरा भी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Polls | कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस में दर्ज करवायी शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

224 सीटों वाली विधानसभा में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नाम शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़