संसदीय समिति के बैठकों में अपने सांसदों की उपस्थिति की ‘औचक जांच’ कर रही है भाजपा

Modi Nadda
प्रतिरूप फोटो
ANI

सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्यमंत्री का कार्यालय और भाजपा संसदीय दल का कार्यालय मिलकर सांसदों की उपस्थिति की औचक जांच को अंजाम दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में सांसदों की मौजूदगी के मुद्दें को कई दफा संसदीय बोर्ड की बैठकों में उठा चुके हैं।

नयी दिल्ली। संसदीय समितियों की बैठक में अपने सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन दिनों ‘‘औचक जांच’’ कर यह जानने में लगी है कि उसके सदस्य बैठकों में मौजूद हैं या नहीं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भाजपा का मानना है कि संसदीय समिति की बैठकों में कई विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा होती है, ऐसे में उसके नेताओं की मौजूदगी महत्वपूर्ण है ताकि विपक्षी दलों मुद्दों पर अलग-थलग किया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: संजय जायसवाल ने किया साफ, NDA के सहयोगी हैं चिराग पासवान, उपचुनाव में भाजपा के लिए करेंगे प्रचार

सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्यमंत्री का कार्यालय और भाजपा संसदीय दल का कार्यालय मिलकर सांसदों की उपस्थिति की औचक जांच को अंजाम दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में सांसदों की मौजूदगी के मुद्दें को कई दफा संसदीय बोर्ड की बैठकों में उठा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़