#GoaElections2022 | गोवा में भारतीय जनता पार्टी को 20 सीटो पर मिली बढ़त, सीएम प्रमोद सावंत अपनी सीट पर पीछे

Pramod Sawant
रेनू तिवारी । Mar 10 2022 9:46AM

चुनाव आयोग के अनुसार पणजी, एल्डोना और 2 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा आगे चल रही हैं वहीं दाबोलिम और एक अन्य सीट पर कांग्रेस आगे है। कुछ मिलाकर फिलहाल सुबह 9 बजे तक सामने आये रूझानों के अनुसार गोवा में बीजेपी 20 सीटों पर लीड पर है इसके अलावा कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही हैं।

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरु हो गई और शुरूआती रुझान से काफी कुछ दिखायी पड़ रहा है। गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर होती दिखायी दे रही हैं लेकिन फिलहाल बीजेपी राज्य में कांग्रेस से आगे चल रही हैं। गोवा के नेताओं ने अपनी अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं। गोवा की मतगणना से लेकर ताजा अपडेट के अनुसरा गोवा की सांकेलिम सीट से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रमोद सावंत 400 वोटों से पीछे, कांग्रेस यहां आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार पणजी, एल्डोना और 2 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा आगे चल रही हैं वहीं दाबोलिम और एक अन्य सीट पर कांग्रेस आगे है। कुछ मिलाकर फिलहाल सुबह 9 बजे तक सामने आये रूझानों के अनुसार गोवा में बीजेपी 20 सीटों पर लीड पर है इसके अलावा कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरित प्रदेश से पूर्वांचल तक, UP के चार भागों का ऐसा रहा है चुनावी योग, पिछला प्रदर्शन दोहराएगी बीजेपी?

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पार्टी की जीत के लिए सुबह भागवान की पूजा की। गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों की उलटी गिनती शुरू होते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्री दत्ता मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का अशीर्वाद लिया।

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरु हो गई। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 79 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ गोवा जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में और साउथ गोवा जिले की 21 सीटों के लिए मडगांव शहर के दामोदर कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसे स्पष्ट जनादेश मिलेगा। गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों ने 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों को खड़ा किया था। अधिकतर चुनाव बाद सर्वेक्षण ने गोवा में खंडित जनादेश का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने मतगणना केन्द्रों में प्रवेश के लिए दोनों खुराक लेने संबंधी कोविड​​-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को दिखाना अनिवार्य कर दिया है। मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के तीन स्तर होंगे। 

इसे भी पढ़ें: आप पार्टी पर मीनाक्षी लेखी ने साधा निशाना, कहा- गुंडों से नहीं डरेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में उतरे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत के लिए किसी पार्टी या गठबंधन के 21 सदस्य होने चाहिए। वर्ष 2017 के चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकी थी और 13 सीटें जीतने वाली भाजपा ने कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के विधायकों के साथ गठबंधन कर मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़