आप पार्टी पर मीनाक्षी लेखी ने साधा निशाना, कहा- गुंडों से नहीं डरेगी भाजपा

Meenakshi Lekhi

मीनाक्षी लेखी ने आप नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा गुंडों से नहीं डरेगी।दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को नगर निगम चुनावों की तारीखों की घोषणा करनी थी, लेकिन उसने यह कहते हुए घोषणा स्थगित कर दी कि उसे केंद्र से एक संदेश मिला है और वह इस कानूनी राय लेगा।

नयी दिल्ली।दिल्ली नगर निगम चुनावों की तिथि की घोषणा टालने को लेकर दोनों दलों के बीच जारी तकरार के बीच केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा उनके जैसे गुंडों से नहीं डरेगी क्योंकि भगवा पार्टी आतंकियों तक से नहीं डरती। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को नगर निगम चुनावों की तारीखों की घोषणा करनी थी, लेकिन उसने यह कहते हुए घोषणा स्थगित कर दी कि उसे केंद्र से एक संदेश मिला है और वह इस कानूनी राय लेगा।

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने MGP को बताया भाजपा की स्वाभाविक सहयोगी, समर्थन मिलने की उम्मीद

आप की ओर से राज्य चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करने के बारे में पूछने पर लेखी ने पलटवार किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों द्वारा जिस तरह की का इस्तेमाल किया गया, उसके मद्देनजर मैं कहना चाहती हूं कि भाजपा उनके जैसे गुंडों से नहीं डरेगी क्योंकि यह (भगवा पार्टी) आतंकवादियों तक से नहीं डरती।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया ने चुनाव टालने पर केंद्र सरकार की आलोचना की और आयोग के कदम पर सवाल खड़े किये हैं। वहीं, लेखी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार रहे हैं, वे नहीं चाहते कि नगर निकाय ठीक से काम करे। नगर निगमों में सुधार की जरूरत पर बल देते हुए लेखी ने केजरीवाल से पूछा कि क्या वह निगमों में जरूरी सुधारों के खिलाफ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़