बीजेपी सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुचाने का काम कर रही है: पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सिंह सोलंकी

Congress
सुयश भट्ट । Sep 1 2021 5:51PM

भारत सिंह सोलंकी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री व्यापारी हो गया है। प्रदेश में बिजली संकट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली संकट को संभाल नहीं पा रही है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने निजीकरण के खिलाफ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सिंह सोलंकी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री व्यापारी हो गया है। प्रदेश में बिजली संकट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली संकट को संभाल नहीं पा रही है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लेहर के बाद प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुई कक्षायें, यह रहेंगे नियम 

पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सिंह सोलंकी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। भारत सिंह ने कहा कि सूबे की शिवराज सरकार बिजली संकट को संभाल नहीं पा रही है। और सरकारी कंपनी घाटे में और प्राइवेट फायदे में जा रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार मंदी के दौर में भी अर्थव्यवस्था को बचाए रखा। बीजेपी ने लोगों को गुमराह कर सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सत्ता आने के बाद कुछ नहीं किया सिर्फ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

इसे भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार से विमान ईंधन पर वैट घटाने की मांग की 

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने प्लानिंग कमिशन का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को दिखाकर दुनिया में हम लोन लेते थे देश की तरक्की के लिए। कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने गांव-गांव तक विकास पहुंचाया। लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री ने कुछ बिजनेसमैन को फायदा पहुंचा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़