यूपी में बीजेपी का 80 की 80 सीटों पर हो रहा है सफायाः अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav
ANI
अजय कुमार । May 23 2024 6:26PM

अखिलेश अभी तक बीजेपी के बारे में भविष्यवाणी कर रहे थे कि वह सिर्फ वाराणसी लोकसभा सीट जीत रही हैं, लेकिन आज वह अपने बयान से पलट गये और उन्होंने कहा कि भाजपा का यूपी की 80 की 80 सीटों पर सफाया हो रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 23 मई को जनसभा करके वोट मांगा। अखिलेश ने सपा प्रत्याशी एसपी सिंह के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करते हुए जीआईसी ग्राउंड में जनसभा में कहा जबसे समाजवादी और कांग्रेस एक हुए हैं तब से डबल इंजन टकरा रहे हैं। ये जीरो होने जा रहे हैं। अखिलेश अभी तक बीजेपी के बारे में भविष्यवाणी कर रहे थे कि वह सिर्फ वाराणसी लोकसभा सीट जीत रही हैं, लेकिन आज वह अपने बयान से पलट गये और उन्होंने कहा कि भाजपा का यूपी की 80 की 80 सीटों पर सफाया हो रहा है। ये दिल्ली वाले कहते हैं शहजादे-शहजादे, ये शहजादे शह भी देंगे और मात भी देंगे। इन्होंने आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसी की भी आय दोगुनी नहीं हुई। महंगाई बढ़ती जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Sixth Phase of Elections in UP: राजा भैया का कहीं कोई प्रभाव नहींः ओमप्रकाश राजभर

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की सरकार में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। भाजपा ने जनता को धोखा दिया है, जबरदस्ती कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। अब इस वैक्सीन से जान को खतरा पैदा हो गया। वैक्सीन वाले बोल रहे है कि हम इसे वापस ले लेंगे, अब जब वैक्सीन शरीर में चली गई तो उसे वापस कैसे ले सकते हैं। इन्होंने वैक्सीन कंपनियों से चंदा वसूला। इन्होंने इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने इनकी भ्रष्टचार की पोल खोल दी। सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव से पहले ये राशन की चर्चा करते थे, आज राशन के नाम पर ये लोग ठगने का काम कर रहे हैं। इंडी गठबंधन की अगर सरकार बनेगी तो आपका राशन बढ़ाया जाएगा और उसकी मात्रा भी बढ़ाई जाएगी। जिससे लोगों को भरपेट भोजन मिल सके। लखनऊ और दिल्ली वाले हम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़