'हिंदुत्व' पर बिगड़े बोल, BJP का तीखा हमला, Rahul Gandhi और अय्यर से माफी की मांग

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 12 2026 3:15PM

कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के 'हिंदुत्व' को 'विकृत हिंदू धर्म' बताने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं ने अय्यर को 'ब्रिटिश एजेंट' और 'औपनिवेशिक मानसिकता' वाला बताते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी पर 'हिंदू-विरोधी' होने का आरोप लगाया और माफी की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा "हिंदुत्व को एक विकृत हिंदू धर्म" कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेताओं ने अय्यर को "ब्रिटिश एजेंट" और "औपनिवेशिक मानसिकता" वाला बताया है, और कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी ही "हिंदू विरोधी" मानसिकता रखती है। भाजपा नेता नारायणन तिरुपति ने एएनआई से कहा, "मणिशंकर अय्यर एक ब्रिटिश एजेंट हैं। उनकी मानसिकता औपनिवेशिक है। हिंदुत्व समावेशी है। हिंदू धर्म जीवन शैली है, धर्म नहीं। मैं उन्हें स्वामी विवेकानंद और आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत के हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर कहे गए विचारों को पढ़ने की सलाह देता हूं। कांग्रेस के लोगों की मानसिकता वास्तव में औपनिवेशिक है।

इसे भी पढ़ें: चाहकर भी इस बार प्रियंका गांधी का बर्थडे नहीं मना पा रहे रॉबर्ट वाड्रा, लिखा भावुक पोस्ट

भाजपा नेता सीआर केशवन ने भी इन टिप्पणियों की निंदा की। पार्टी और मणिशंकर अय्यर से माफी मांगने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस नेता स्वयं हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर ज्ञान देते हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ही विभाजनकारी, भेदभावपूर्ण और पूर्वाग्रही राजनीति का समर्थन करती है। कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर ज्ञान देना उतना ही दयनीय और पाखंडी है जितना बर्बर औरंगजेब का सहिष्णुता का उपदेश देना और मीर जफर का वफादारी की बात करना। हिंदू धर्म और हिंदुत्व समावेशिता और लोगों को एकजुट करने में समानता का प्रतीक हैं। इसके बिल्कुल विपरीत, कांग्रेस हिंदुत्व और हिंदू धर्म के बिल्कुल विपरीत है क्योंकि यह पूर्वाग्रह, भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी राजनीति का अभ्यास करती है और धार्मिक तुष्टीकरण की अपनी संकीर्ण राजनीति को बढ़ावा देती है।

इसे भी पढ़ें: पिता की राह पर Gaurav Gogoi, पूछा- कौन हैं Himanta Biswa Sarma? Assam की सियासत में हलचल

भारत के 'धार्मिक' पुनरुत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आगे कहा हमें भारत के 'धार्मिक' पुनरुत्थान और विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री मोदी का साथ पाकर सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है... नेहरू की कांग्रेस से लेकर राहुल गांधी की कांग्रेस तक, कांग्रेस नेतृत्व की हिंदू विरोधी मानसिकता बेहद शत्रुतापूर्ण रही है और यह हर बार स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर को माफी मांगनी चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़