Prime Minister का वाराणसी में मुख्‍यमंत्री योगी समेत भाजपा नेताओं ने स्वागत किया

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वह सबसे पहले विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत करेंगे।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के लिए आए और हवाई अड्डे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। एक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री तकरीबन पांच घंटे तक काशी में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने 27 मार्च तक वार्ताकार नियुक्त करने का आश्वासन दिया : प्रद्योत देबबर्मा

इस दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वह सबसे पहले विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत करेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़