भाजपा ने अल्फोंस को राजस्थान से राज्यसभा का टिकट दिया

[email protected] । Oct 30 2017 10:12AM
केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम 16 नवंबर को राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम 16 नवंबर को राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा ने रविवार को एक बयान में कहा कि पार्टी ने कनन्नथानम को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति बनने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है। इस उप चुनाव के लिए 30 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवंबर होगी। पूर्व नौकरशाह अल्फोंस को पिछले महीने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वह पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़