Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द होने पर बोली भाजपा, OBC समाज को गाली देने की वजह से हुई सजा

Bhuepndra yadav on rahul
ANI
अंकित सिंह । Mar 24 2023 3:13PM

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि क्या एक पूरे समाज को चोर बोल सकते हैं? क्या कांग्रेस जैसी पार्टी के लिए छोटे समाज और ओबीसी समाज का अपमान करना और माफी भी न मांगना ही अभिव्यक्ति की आज़ादी है। गाली देने में और आलोचना करने में अंतर है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। सूरत कोर्ट ने मानहानी मामले में राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसी के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को लेकर आशंका जताई जा रही थी। राहुल की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस सरकार पर हमलवार है। वहीं, भाजपा साफ तौर पर कह रही है कि ओबीसी समाज को गाली देने की वजह से सजा हुई है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि क्या एक पूरे समाज को चोर बोल सकते हैं? क्या कांग्रेस जैसी पार्टी के लिए छोटे समाज और ओबीसी समाज का अपमान करना और माफी भी न मांगना ही अभिव्यक्ति की आज़ादी है। गाली देने में और आलोचना करने में अंतर है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस ‘तानाशाही’ के खिलाफ अब और मजबूत होगी : गहलोत

भूपेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि वे ओबीसी समाज को गाली देने का काम कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें सजा हुई। भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि स्पीकर को अधिकार है कि वे ऐसी स्थिति में किसी सांसद को अयोग्य घोषित कर सकते हैं। सूरत ज़िला अदालत के फैसले के बाद ये निर्णय लेना बहुत जरूरी था, स्पीकर ने उचित फैसला लिया है। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने कहा, सच बोलने की सजा दी गई, हम भयभीत या चुप नहीं होंगे

वहीं, सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए। जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे। हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार की प्रतिशोध की नीति का उदाहरण है। भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है और मोदी सरकार को यही हजम नहीं हो रहा। उन्हें लग रहा है कि राहुल गांधी का मुंह बंद करना होगा क्योंकि अगर उन्हें बोलने दिया गया तो BJP सरकार से बाहर हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़