Chhattisgarh के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, टीएस सिंह देव को चुनौती देंगे राजेश अग्रवाल

Raman singh modi
ANI
अंकित सिंह । Oct 25 2023 2:16PM

पार्टी के एक नेता ने कहा कि इससे पहले, पार्टी ने 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची में कबीरधाम जिले की पंडरिया सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की। इसके साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को चुनौती देंगे। सुशांत शुक्ला बेलतरा से चुनाव लड़ेंगे। कसडोल विधानसभा क्षेत्र से धनीराम धीवर को मैदान में उतारा गया है। दीपेश साहू बेमेतरा से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Assembly Election 2023: खड़गे का दावा, पांचों राज्यों में कांग्रेस की बनेगी सरकार, मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर

पार्टी के एक नेता ने कहा कि इससे पहले, पार्टी ने 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची में कबीरधाम जिले की पंडरिया सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिला पंचायत की अध्यक्ष और भाजपा की राज्य महिला शाखा की सचिव भावना बोहरा को पंडरिया से मैदान में उतारा गया है। इसके साथ, भगवा पार्टी ने अब तक कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 86 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दूसरे चरण में होने वाले मतदान वाली शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सरकार बनने पर फिर माफ होंगे किसानों के कर्ज

कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी और आराम से सरकार बनाई थी। भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीटें मिलीं। कांग्रेस की वर्तमान ताकत 71 है। कांग्रेस ने अब तक 30 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरकार बनाने में आदिवासी मतदाताओं कीमहत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राज्य के राजनीतिक दलों ने आदिवासी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में माना जाता है कि लगभग 32 फीसदी जनसंख्या वाले आदिवासी समुदाय के आशीर्वाद के बगैर राज्य में सरकार बनाना मुश्किल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़