भाजपा, आरएसएस ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है : राहुल गांधी

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

पंजाब में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के अंतिम दिन यहां एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से और एक को दूसरी से लड़ाने का काम कर रही है।

पठानकोट। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है। पंजाब में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के अंतिम दिन यहां एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से और एक को दूसरी से लड़ाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘वे भय पैदा करते हैं। उनकी सभी योजनाएं (नीतियां) किसी न किसी के लिए डर का कारण बनती हैं।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में CM ममता बनर्जी पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले- जंगल-राज नहीं रुका तो जनता सिखाएगी सबक

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़