उप्र में भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म होगाः राजनाथ

[email protected] । Feb 17 2017 11:16AM

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और सपा पर प्रहार करते हुये कहा है कि कांग्रेस ने चार महीने पहले ही खाट सभा करके खाट पकड़ ली और अब उस साइकिल पर बैठ गये जिसे मुलायम ने पंचर कर दी है।

कानपुर। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुये कहा है कि कांग्रेस ने चार महीने पहले ही खाट सभा करके खाट पकड़ ली और अब उस साइकिल पर बैठ गये जिसे मुलायम ने पंचर कर दी है। मुलायम सिंह दर्द भरी आवाज में कहते हैं कि जिस सपा को जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध करके खड़ा किया उस पर हमारे ही बेटे ने पानी फेर दिया। राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का 14 साल का वनवास खत्म होगा और वह फिर से सत्ता में आयेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कानपुर में चुनाव प्रचार करने आये थे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस का विरोध करके समाजवादी पार्टी को खड़ा किया था लेकिन उनके बेटे अखिलेश ने उनकी बातों को दरकिनार कर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना था कि राहुल गांधी ने खाट सभा की थी। खाट तो सोने के लिये होती है न कि खाट सभा करने के लिये। इसका मतलब यह है कि उन्होंने पहले ही खाट पकड़ ली और ऐसी साइकिल पर सवार हो गये जो पहले से ही पंक्चर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान गया तो अधिकारियों ने नारेबाजी का हवाला देकर मुझे वहां जाने से रोका, लेकिन मैं नहीं माना। वास्तव में पाकिस्तान की जनता तो भारत से अच्छे रिश्ते चाहती है लेकिन कुछ ताकतें इसमें बाधा है। इसी तरह एक बार मैंने टीवी पर खबर देखी कि पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है। मैंने अधिकारियों से पूछा तो बताया गया कि हम 16 बार सफेद झंडे दिखा चुके हैं। इसका मतलब पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि हम फायरिंग नहीं चाहते। मैंने तुरंत सुरक्षा बलों के अफसरों को निर्देश दिये कि पहली गोली हम नहीं चलायेंगे लेकिन वहां से पहली गोली आई तो भारत गोलियों की गिनती नहीं करेगा।’’ उरी हमले पर गृह मंत्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादियों पर कोई काबू नहीं है लेकिन भारत इसे बेनकाब करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़