भूपेश बघेल बोले, भाजपा को राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे का हिसाब देना चाहिए

 Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा, उन्हें (भाजपा) को पहले उस पैसे का हिसाब देना चाहिए जो उन्होंनेपहले ‘शिला पूजन’ (शिलान्यास समारोह) करने के बाद (चंदे के) के तौर पर इकट्ठा किया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि भाजपा को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए चंदे का हिसाब देना चाहिए। बघेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा, उन्हें (भाजपा) को पहले उस पैसे का हिसाब देना चाहिए जो उन्होंनेपहले ‘शिला पूजन’ (शिलान्यास समारोह) करने के बाद (चंदे के) के तौर पर इकट्ठा किया था। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 1579 नए मामले, 13 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की उस टिप्पणी के संबंध में सवाल किया गया था, जिसमें विधायक ने मांग की है कि राज्य सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये दान करने चाहिए। बघेल की टिप्पणी पर अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) कोई हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में किसी तरह का योगदान नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़