West Bengal में हिंसा पर भाजपा बोलीं- इसके लिए ममता बनर्जी ज़िम्मेदार, पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है

dharmendra pradhan
ANI
अंकित सिंह । Jul 8 2023 12:29PM

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार है।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हो रहे है। आज इसके लिए वोटिंग है। हालांकि, राज्य में जबरदस्त तरीके से हिंसा जारी है। दावा किया जा रहा है कि चुनाव संबंधी हिंसा में कम से कम नौ लोग मारे गए है और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। हिंसा को लेकर भाजपा तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार है। 

इसे भी पढ़ें: Jyoti Basu Birth Anniversary: बंगाल की राजनीति का अहम चेहरा थे ज्योति बसु, 4 बार प्रधानमंत्री बनने का गंवाया था मौका

भाजपा का दावा

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ये चुनाव नहीं ये मौत है। पूरे राज्य में हिंसा की आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है। सीसीटीवी नहीं चल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह वोट नहीं बल्कि लूट है। यह टीएमसी के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है और इसीलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव लूट ले, तो वही होगा जो अब हो रहा है। केंद्रीय बल यहां आये लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया। अब तक चार लोग मारे गये हैं। एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है, दूसरा- टीएमसी बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. यह चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है...हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते।

पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में 

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है। वहां की सरकार ना तो राज्यपाल के आदेश का सम्मान करती है और ना ही हाई कोर्ट के आदेश का। जब स्थानीय पुलिस और प्रशासन खुद ही पक्षपाती हो जाए और राजनीतिक दृष्टि से काम करे तो इसे संवैधानिक व्यवस्था नहीं कहा जाता है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है मगर वहां की सरकार जनाधार खो चुकी है और इसी डर में वो हिंसक प्रवृत्ति अपना रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा 2022 में पश्चिम बंगाल में नहीं जीत सकी', अभिषेक बनर्जी बोले- वे बदले की राजनीति पर काम कर रहे हैं

हिंसा में कई लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है और राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अब तक कई लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 5.67 करोड़ लोग लगभग 2.06 लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, कूचबिहार जिले के फलीमारी ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मतदान एजेंट माधव बिस्वास की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि जब बिस्वास ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश की, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने उन्हें रोका और विवाद बढ़ने पर उन्होंने बिस्वास की हत्या कर दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़