नागरिकता विधेयक पारित होने के बाद भाजपा प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

bjp-spokesperson-mehdi-alam-bora-resigns-over-citizenship-bill
[email protected] । Jan 8 2019 7:22PM

नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने के तुरंत बाद भी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने इस्तीफा दे दिया।

गुवाहाटी। लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने इसके विरोध में मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया। इस विधेयक के विरोध में बोरा पहले ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्होंने इसके विरोध में भाजपा छोड़ी है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना त्यागपत्र सौंपा है।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास, कांग्रेस-TMC का सदन से वॉकआउट

बोरा ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करता हूं। मैं सही अर्थों में महसूस करता हूं कि इससे असमी समाज को हानि होगी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक असमी समाज के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को प्रभावित करेगा । इसलिए मैं लगातार इसका विरोध करता आ रहा हूं। बोरा ने कहा कि लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद मैं भाजपा से सहमत नहीं हो सका और इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़