भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया मतदाताओं के प्रति आभार, कहा महायज्ञ में सक्रिय भागीदारी के लिए अभिनंदन

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है, वह अभूतपूर्व है।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भारी संख्या में मतदान के लिए प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है, वह अभूतपूर्व है। प्रत्येक आयु वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया और एक घंटे का अतिरिक्त समय समाप्त होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर लोग मतदान के लिए कतारों में दिखाई दिये। शर्मा ने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं का यह उत्साह लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को दिखाता है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सक्रिय भागीदारी के लिए मतदाताओं का अभिनंदन करती है और उनकी आभारी है।
अन्य न्यूज़











