नीतीश के खिलाफ बोलने वाले एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय को भाजपा ने किया पार्टी से निलंबित

Tunnaji Pandey
अंकित सिंह । Jun 4 2021 4:02PM

टुन्ना जी पाण्डेय लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे थे। उनके इस बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई थी। गठबंधन में होने के बावजूद भाजपा और जदयू आमने सामने आ गई थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बगावती तेवर अपनाने वाले विधान परिषद के सदस्य टुन्ना जी पाण्डेय को भाजपा ने निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी लाइन के विरुद्ध बयान देने की वजह से उन्हें निलंबित किया जा रहा है। आपको बता दें कि टुन्ना जी पाण्डेय लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे थे। उनके इस बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई थी। गठबंधन में होने के बावजूद भाजपा और जदयू आमने सामने आ गई थी। विधान पार्षद टुन्ना पाण्डेय को

इससे पहले नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी को प्रदेश में जदयू के साथ सत्ता में शामिल भाजपा ने इसे गठबंधन धर्म एवं दल के मर्यादा के विरूद्ध बताते हुए अपने एमएलसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बिहार भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि पार्टी एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय की हमारे गठबंधन के नेता एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विरूद्ध की गई टिप्पणी गठबंधन धर्म एवं दल के मर्यादा तथा पार्टी अनुशासन के खिलाफ है। 

इसे भी पढ़ें: RJD में भविष्य तलाश रहे BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय, नोटिस मिलने के बाद शहाबुद्दीन के बेटे से की मुलाकात

अपने ट्वीट में टुन्ना जी पांडे ने लिखा कि मैंने जो कहा था सच ही कहा। इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं। जाहिर सी बात है भाजपा नेता की ओर से इस तरह के आरोप के बाद बिहार में पॉलिटिकल ड्रामा मचना ही था।

इसे भी पढ़ें: कोविड टूलकिट जांच: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, गुड़गांव में ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारा

All the updates here:

अन्य न्यूज़