पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा पर गिरी गाज, भाजपा ने किया निलंबित

Nupur Sharma
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने एक बयान जारी किया कि पार्टी किसी भी धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ है। भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ है। दरअसल, नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय काफी ज्यादा नाराज था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। 

नुपुर शर्मा के साथ ही भाजपा ने दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है। पार्टी ने नुपुर शर्मा के साथ-साथ नवीन जिंदल को भी निलंबित कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: कानपुर हिंसा मामले में अबतक 29 लोगों की गिरफ्तारी, PFI से जुड़े दस्तावेज मिले, बरेली में धारा 144 लागू

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया। 

सभी धर्मों का सम्मान करती है भाजपा

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। भाजपा भी किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है। भाजपा ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती है। 

इसे भी पढ़ें: कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना को लेकर मायावती ने योगी सरकार को घेरा 

यान में आगे कहा गया कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के किसी भी धर्म का पालन करने और हर धर्म का मान-सम्मान करने का अधिकार देता है। बयान में कहा गया कि जब भारत आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है, ऐसे में हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां सभी समान हैं और सभी लोग सम्मान के साथ रहते हैं। जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास का आनंद लेते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़