बंगाल में खूनी संघर्ष पर बीजेपी-टीएमसी में जंग, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

Mamata
अभिनय आकाश । Mar 22 2022 9:38PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीरभूम जिले में आग लगने से आठ लोगों की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल रे बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा को लेकर अब केंद्र सरकार भी एक्शन मूड में है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से जल्द से जल्द एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है। वहीं बीजेपी ने पूरे मामले को लेकर चार सांसद व पार्टी प्रवक्ता भारती घोष की पांच सदस्यी कमेटी का गठन किया है। हिंसा में आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दुख व्यक्त करते हुए जंगलराज से ममता सरकार के कार्यकाल की तुलना की है। वहीं राज्य सरकार पर लग रहे आरोपों से बौखलाई ममता बनर्जी ने पूरे घटनाक्रम को किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है। 

क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद बीती रात हिंसा भड़क गई। भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग के हवाले कर दिया। एक ही घर से सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। हिंसा की वजह से से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: TMC नेता की मौत के बाद बंगाल में भड़की हिंसा, एक ही परिवार के 7 लोगों के मिले शव

बीजेपी ने ‘तृणमूल समर्थित गुंडों’ को जिम्मेदार ठहराया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीरभूम हिंसा मामले के लिए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े अपराधियों को जिम्मेदार ठहराया और इस पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप की मांग की। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट में कहा कि वह निर्दोष लोगों की मौत से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना साबित करती है कि ममता सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।’’ 

हिंसा की संस्कृति की गिरफ्त में बंगाल 

रामपुरहाट में आठ लोगों की मौत की घटना को भयावह करार देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि यह इस बात का संकेत है कि राज्य ‘हिंसा एवं अराजकता’ की संस्कृति की गिरफ्त में है। इसके साथ ही राज्य के मुख्य सचिव से शीघ्र ही इसके संबंध में जानकारियां मांगी है। राज्यपाल ने कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का संकेत है। 

इसे भी पढ़ें: पूरे बंगाल को पार्टी के रंग में रंगने की पहल, सरकारी ऑफिस के बाद अब ममता सरकार स्कूल यूनिफॉर्म का कलर बदलने जा रही है

केंद्र ने मांगी ममता सरकार से रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीरभूम जिले में आग लगने से आठ लोगों की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की और इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और इस घटना के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस घटना को लेकर जल्द से जल्द विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़