दिल्ली में मेट्रो सेवा बहाल करने के पक्ष में भाजपा, आदेश गुप्ता ने हरदीप पुरी से की मुलाकात

गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ पुरी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग की गई।
इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली भाजपा के प्रमुख ने कहा, ‘‘मेट्रो ट्रेन उपयुक्त मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देशों के साथ शुरू की जानी चाहिए क्योंकि दिल्ली सरकार की परिवहन व्यवस्था विफल होने के कारण दिल्ली के लोगों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।’’ गुप्ता के बयान पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।दिल्ली सरकार प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को चलाने में पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली के लोगों की समस्या को देखते हुए SOP बनाकर जल्द मेट्रो चलाने की मांग को लेकर आज केंद्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri जी से मुलाकात की। इस दौरान मेरे साथ में नेता विपक्ष श्री @RamvirBidhuri उपस्थित रहे। pic.twitter.com/ezMFUUakFv
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) August 26, 2020
इसे भी पढ़ें: थर्मल स्कैनर, चेतावनी स्टिकर आदि के साथ दिल्ली मेट्रो परिचालन के लिए तैयार, मंजूरी का इंतजार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल में केंद्र से मांग की थी कि महानगर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल की जाएं। गुप्ता ने आरोप लगाए कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं आप का ध्यान उत्तराखंड और पंजाब में अपना जनाधार मजबूत करने पर है।
अन्य न्यूज़












