Porsche Car Accident : कार में सवार अन्य लोगों के रक्त नमूने भी लिए गए

Porsche Car Accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि रक्त नमूना एकत्र करने के दौरान ससून सरकारी अस्पताल में किशोर के माता-पिता भी मौजूद थे। इससे पहले दिन में पुलिस ने यहां अदालत को बताया कि किशोर के रक्त के नमूने को एक महिला के नमूने से बदल दिया गया था जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

पुणे। पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे के बाद कार चला रहे 17 वर्षीय किशोर के अलावा उसमें सवार तीन और लोगों के रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए थे। पूरे प्रकरण की जांच की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात बताई। इस कार हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी। 

पुलिस ने बताया कि रक्त नमूना एकत्र करने के दौरान ससून सरकारी अस्पताल में किशोर के माता-पिता भी मौजूद थे। इससे पहले दिन में पुलिस ने यहां अदालत को बताया कि किशोर के रक्त के नमूने को एक महिला के नमूने से बदल दिया गया था जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि 19 मई को जब सरकारी अस्पताल में नमूने लिए जा रहे थे, तो किशोर के माता-पिता वहां मौजूद थे, क्योंकि वहां मौजूद होना अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया, ‘‘हादसे के बाद (यरवदा) पुलिस थाना ने किशोर, उसके साथ कार में बैठे उसके दो दोस्तों और (परिवार के) कार चालक को रक्त के नमूने देने के लिए ससून जनरल अस्पताल भेजा था। इन नमूनों में से किशोर के रक्त के नमूने की अदला-बदली कर दी गई। अन्य तीन के नमूनों में भी शराब का अंश नहीं मिला।’’ कथित तौर पर यह दिखाने के लिए किशोर के खून के नमूने बदले गए थे कि उसने शराब नहीं पी रखी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह भी जांच कर रहे हैं कि उनके नतीजे भी नकारात्मक कैसे आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़