यमुना एक्सप्रेसवे पर मिले शव की पहचान की गई, महिला के प्रेमी ने की हत्या

Body found
Pixabay free license

पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया है कि महिला के प्रेमी ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर दिल्ली में उसकी हत्या की और उसके बाद शव को दनकौर इलाके में फेंक दिया। दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक राधा रमण सिंह ने कहा कि 28 जून को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में, दनकौर थानांतर्गत क्षेत्र में 28 जून को यमुना एक्सप्रेसवे पर मिले महिला के शव की पहचान जुलेखा खान (40) के रूप में की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया है कि महिला के प्रेमी ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर दिल्ली में उसकी हत्या की और उसके बाद शव को दनकौर इलाके में फेंक दिया।

इसे भी पढ़ें: गोवा में हिंदुओं का धर्मांतरण रुका, प्रमोद सावंत का दावा- सरकार ने 100 दिनों में हासिल की उपलब्धि

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक राधा रमण सिंह ने कहा कि 28 जून को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था। उन्होंने बताया कि दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि उनके थाने में एक महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सिंह ने कहा कि महिला के शव की तस्वीर और अन्य सामान के आधार पर उसकी पहचान की गई।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मामले की जांच करते हुए गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने मृतका के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने जुलेखा की हत्या करने के बाद उसके शव को दनकौर इलाके में फेंका था। इस मामले में दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़