Hyderabad के RGI Airport पर बम की धमकी, अफवाह निकली

Hyderabad airport
प्रतिरूप फोटो
ANI

हवाई अड्डे के ग्राहक सेवा विभाग को शुक्रवार को यह ईमेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्र में बम फटेगा। ईमेल के माध्यम से जांच करने और यात्रियों को हवाई अड्डा खाली करने का सुझाव देने को कहा गया था।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे होने का दावा करने वाला एक ईमेल मिला, लेकिन आखिरकार यह दावा झूठा निकला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के ग्राहक सेवा विभाग को शुक्रवार को यह ईमेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्र में बम फटेगा। ईमेल के माध्यम से जांच करने और यात्रियों को हवाई अड्डा खाली करने का सुझाव देने को कहा गया था। पुलिस ने बताया कि जांच करने पर बम की धमकी झूठी निकली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़