मुंबई हवाई अड्डे और सीएसएमटी पर बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह

mumbai airport
ANI

रेलवे पुलिस के नियंत्रण कक्ष को भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर विस्फोट की धमकी भरा फोन आया था, हालांकि बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते द्वारा गहन जांच के बाद यह भी अफवाह निकली।

पुलिस को शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट की धमकी भरा फोन आया, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अ

धिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष में आज दोपहर को यह कॉल प्राप्त हुई थी, जिसे बाद में अफवाह कॉल घोषित किया गया। उन्होंने बताया, एक अन्य कॉल भी प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि विस्फोट शाम सवा छह बजे होगा। जांच में पता चला कि दोनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे।

मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस के नियंत्रण कक्ष को भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर विस्फोट की धमकी भरा फोन आया था, हालांकि बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते द्वारा गहन जांच के बाद यह भी अफवाह निकली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़