रिश्वत मामला: CBI के डीएसपी ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया

नयी दिल्ली। सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार ने जांच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वतखोरी के आरोपों के संबंध में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन ने मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन अैर न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ के समक्ष यह मामला पेश किया। अदालत ने कुमार की याचिका को सुनवाई के लिए मंगलवार को दोपहर के भोजन के बाद उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया।
Devender Kumar, CBI Deputy Superintendent of Police, has approached the Delhi High Court; hearing to take place at 2 pm. The Central Bureau of Investigation had arrested Devender Kumar yesterday in connection with bribery allegations involving its Special Director Rakesh Asthana
— ANI (@ANI) October 23, 2018
मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में जांच अधिकारी रहे कुमार को सीबीआई ने कल गिरफ्तार किया। उन पर कारोबारी सतीश साना के बयान दर्ज करने में धोखाधड़ी के आरोप हैं। साना ने आरोप लगाया था कि उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए रिश्वत दी थी।
अन्य न्यूज़