कर्नाटक में गिरी BJP की सरकार, येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

bs yeddyurappa resign as a chief minister of karnataka

कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री बीएम येदियुरप्पा ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है। प्रस्ताव पेश करने के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि आज हमारी अग्नि परीक्षा है।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है। भाषण देते हुए उन्होंने फ्लोर टेस्ट करने से इनकार किया और इस्तीफा दे दिया। प्रस्ताव पेश करने के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि आज हमारी अग्नि परीक्षा है। अगर अभी बीच में चुनाव होता है तो हमें 150 से ज्यादा सीटें मिलेगी इस बात का हमें विश्वास है। भावुक होकर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार होती तो राज्य में विकास होता।

रोते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि जनता के लिए हम जान दे सकते है। बता दें कि बीजेपी की सरकार गिर गई, जिसके बाद कांग्रेस के खेमे में खुशी का माहौल छाया हुआ है। इसी के साथ अब कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। 1996 में संसद में बहुमत परीक्षण के दौरान तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं था। आज ठीक 22 साल के बाद बीजेपी ने इतिहास दोहराते हुए कर्नाटक में इस्तीफा दे दिया।

15 मई को सामने आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी को 104 सीटें तो कांग्रेस को 78 जबकि जेडीएस के खाते में 38 सीटें आई थीं। इस चुनाव में जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी थी। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब जेडीएस के विधायक कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनेंगे। येदियुरप्पा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़