BSF निरीक्षक महिला कांस्टेबल से बलात्कार के आरोप में निलंबित

BSF inspector
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आरोपी निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गयी है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह मंगलवार को जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के किशनगंज इलाके में एक सीमाचौकी पर महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार करने के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक निरीक्षक को निलंबित किया गया है। आरोपी निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गयी है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नादिया जिले में तुंगी सीमा पर तैनात इस निरीक्षक ने 19 फरवरी को परिसर के अंदर महिला बीएसएफ कांस्टेबल के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था।

यह घटना पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कुणाल घोष के ट्वीट करने के बाद सामने आयी जिन्होंने प्रदेश भाजपा इकाई को इस पर प्रतिक्रिया देने को कहा। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस घटना की जानकारी उसी दिन दी गयी थी। निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है और उसके विरूद्ध विभागीय जांच शुरू की गयी है।’’ उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और उसने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।

घोष ने ट्वीट किया था, ‘‘ नादिया के किशनगंज शिविर में एक महिला बीएसएफ कांस्टेबल से बीएसएफ कमांडर ने बलात्कार किया। बीएसएफ पीड़िता को एसएसकेएमले जाया गया। भवानीपुर थाने में शून्य प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कमांडर को निलंबित कर दिया गया। अब भाजपा क्या कहेगी?’’

भाजपा नीत केंद्र सरकार ने जब पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर तक तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने का अधिकार बीएसएफ को देने के लिए बीएसएफ कानून में संशोधन किया था, तब यह पश्चिम बंगाल में एक बड़ा मुद्दा बन गया था और तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र के इस फैसले के विरूद्ध विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित किया था। बीएसएफ अधिकारी ने पूछे जाने पर विभागीय जांच के पूरा होने तक आरोपी निरीक्षक का ब्योरा देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे आरोपों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का हमारा रुख रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़