मोदी सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण पर बसपा प्रमुख मायावती ने साधा निशाना

bsp-chief-mayawati-on-the-government-economic-survey
अंकित सिंह । Jul 4 2019 1:48PM

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि लोगों को हसीन सपने दिखाना परन्तु उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है।

मोदी सरकार ने आज बजट के एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इस सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। सराकार के इस सर्वेक्षण पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि लोगों को हसीन सपने दिखाना परन्तु उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है। आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या आदि की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन व लापरवाह रही है।

मायावती ने आगे कहा कि विकास दर की बडे़-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि का अबतक सही भला नहीं हो पाया है बल्कि इनकी दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं जो अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल कागजी दावों से जनता का हित व कल्याण कैसे संभव है? 

All the updates here:

अन्य न्यूज़