Budget 2023: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष ने कहा आजादी से लेकर अमृतकाल तक का सबसे स्वर्णिम बजट

Jharkhand BJP
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दीपक प्रकाश ने दो टूक कहा कि आगामी वर्ष का बजट इतना आकर्षक एवं देश के विकास में अहम योगदान देने वाला है कि अब विपक्ष को उसमें खोट निकालने के लिए भारी श्रम करना पड़ रहा है।

रांची। झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश तथा पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि अमृत काल में लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया आगामी वित्तीय वर्ष का बजट आजादी से लेकर अब तक का सबसे स्वर्णिम बजट है। दीपक प्रकाश ने दो टूक कहा कि आगामी वर्ष का बजट इतना आकर्षक एवं देश के विकास में अहम योगदान देने वाला है कि अब विपक्ष को उसमें खोट निकालने के लिए भारी श्रम करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: BJP नेताओं ने बजट को सर्व समावेशी व सर्वजन हिताय बताया

राज्य विधानसभा में रांची से सदस्य एवं राज्य के पूर्व विधानसभाध्यक्ष तथा मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘‘आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम दिन है। यह बजट गांव, गरीब, किसान से लेकर मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी है। आदिवासी, दलित, ओबीसी सभी वर्गों के लिए इसमें व्यवस्था है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात है, एकलव्य विद्यालय में 38000 शिक्षकों की बहाली होगी।’’ उन्होंने कहा कि भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने का सौभाग्य मिला। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर नागरिक के हित में काम कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़