हिमाचल प्रदेश के ऊना में बस खाई में गिरी, 15 छात्र बाल-बाल बचे

ditch
ANI

घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और स्थानीय लोगों, छात्रों तथा बस चालक-परिचालक से जानकारी एकत्र की। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार को 15 स्कूली छात्रों को ले जा रही बस समूर गांव के पास मुख्य सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में सभी छात्र बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की चीखें सुनकर स्थानीय लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे। छात्रों को सुरक्षित बचाने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घर भेजने के लिए दूसरे वाहनों का इंतज़ाम किया। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के ढह जाने के कारण बस खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और स्थानीय लोगों, छात्रों तथा बस चालक-परिचालक से जानकारी एकत्र की। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिया के ढहने के कारण की जांच की जाएगी। ऊना पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़