उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार से जा रही बस ने दो सब्जी विक्रेताओं को कुचला, मौके पर हुई मौत

bus runs into vegetable vendors at uttar pradesh, two dead

उप्र में दो सब्जी विक्रेताओं को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया।पुलिस ने बताया कि घटना शाहपुर के पास बृहस्पतिवार की शाम हुई, जब ये सब्जी बेचने वाले अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों की पहचान तस्लीम (50) और अब्दुल (22) के तौर पर हुई है।

मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तेज रफ्तार से जा रही एक बस ने सब्जी बेचने वाले दो व्यक्तियों को कुचल दिया।

इसे भी पढ़ें: देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पुलिस ने बताया कि घटना शाहपुर के पास बृहस्पतिवार की शाम हुई, जब ये सब्जी बेचने वाले अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों की पहचान तस्लीम (50) और अब्दुल (22) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़