'कैबिनेट ने पांच गारंटी को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है', सिद्धारमैया बोले- लोगों की अपेक्षाओं के अनुसार शासन देंगे

Siddaramaiah CM
ANI
अंकित सिंह । May 20 2023 5:14PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि घोषणा पत्र में पांच गारंटियों का वादा किया गया था और उन पांचों गारंटियों को लागू करने का आदेश कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिया गया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगली कैबिनेट बैठक के बाद सभी लागू होंगे जिसे एक सप्ताह के भीतर बुलाया जाएगा।

कर्नाटक में आज सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं आठ अन्य विधायकों को मंत्री बनाया गया है। कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस सरकार ने उन 5 गारंटियों को लेकर आदेश पारित किया है जिसको चुनावी मेनिफेस्टो में कहा गया था। सिद्धारमैया ने कहा हमने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कांग्रेस की पांच गारंटी को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि घोषणा पत्र में पांच गारंटियों का वादा किया गया था और उन पांचों गारंटियों को लागू करने का आदेश कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिया गया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगली कैबिनेट बैठक के बाद सभी लागू होंगे जिसे एक सप्ताह के भीतर बुलाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: '2024 में हम भाजपा मुक्त दिल्ली करेंगे', रंजीत रंजन बोलीं- अपनी उलटी गिनती शुरू करे भगवा पार्टी

सिद्धारमैया ने कहा कि जो सरकारें पहले चलती थीं वे बेकार थीं, वे हमें करों का हिस्सा ठीक से नहीं दिला सके। वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक केंद्र को हमें 5,495 करोड़ रुपये देने हैं। पिछली सरकार को नहीं मिला। निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं और उनकी और पीएम की वजह से कर्नाटक को नुकसान हुआ। इससे पहले उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कर्नाटक के लोगों की अपेक्षाओं के अनुसार शासन देगी। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के कुछ ही देर बाद सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हम ऐसा प्रशासन मुहैया कराएंगे, जिसकी लोगों ने हमसे उम्मीद की है। कैबिनेट की बैठक में पांच गारंटी को पारित किया जाएगा और उन्हें लागू करने के लिए आज ही एक आदेश जारी किया जाएगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने Karnataka में 'मोहब्बत की दुकान' तो खोल ली मगर विपक्षी एकजुटता का संदेश नहीं दे सकी Congress

कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद पहले दिन ‘पांच गारंटी’ लागू करने का वादा किया है। इन वादों में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति), हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल (अन्न भाग्य), बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़