कनाडा मंदिर हमला: Pawan Kalyan ने ट्रूडो सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की

Pawan Kalyan
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Nov 5 2024 2:10PM

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को ‘‘छिटपुट घटना से कहीं अधिक’’ करार देते हुए कहा है कि इस घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है और उन्हें आशा है कि कनाडा सरकार वहां हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

अमरावती । कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को ‘‘छिटपुट घटना से कहीं अधिक’’ करार देते हुए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा है कि इस घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है और उन्हें आशा है कि कनाडा सरकार वहां हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। कल्याण ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं, ऐसे में उन पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है, उनके साथ कम एकजुटता दिखाई जाती है और उन्हें आसानी से निशाना बनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि उनके (हिंदुओं के) खिलाफ नफरत का हर कृत्य, दुर्व्यवहार का हर मामला उन सभी के लिए एक झटका है जो मानवता और शांति को महत्व देते हैं। कल्याण ने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और हाल ही में बांग्लादेश जैसे देशों में हमारे हिंदू भाई-बहन उत्पीड़न, हिंसा और अकल्पनीय पीड़ा झेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज कनाडा में एक हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हुआ हमला दिल पर प्रहार है तथा इससे पीड़ा और चिंता दोनों पैदा होती हैं।’’ 

कल्याण ने कहा कि यह एक छिटपुट घटना नहीं है और विभिन्न देशों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा एवं लक्षित घृणा की घटनाएं जारी हैं, फिर भी वैश्विक नेताओं, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और ‘‘तथाकथित शांतिप्रिय’’ गैर सरकारी संगठनों की चुप्पी डराने वाली है। उन्होंने कहा कि यह केवल करुणा की अपील नहीं है, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है, जिसे विश्व को स्वीकार करना चाहिए तथा हिंदुओं की पीड़ा को उसी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ दूर करना चाहिए, जिस तरह वह दूसरों के लिए करता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़