हर जगह नहीं लगा सकते हैं कोविड संबंधी पाबंदी, अर्थव्यवस्था हो सकती है प्रभावित: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ओमीक्रोन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की उड़ानों से आए हैं। यह तथ्य है कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं।

कोलकात। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाए जा सकते हैं क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा देखा भी गया है। दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप के भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। सागर द्वीप में अगले महीने सालाना गंगा सागर मेला शुरू होना है। 

इसे भी पढ़ें: 2021 में भी कायम रहा ममता बनर्जी का जादू, भाजपा के लिए बंगाल में चुनौतीपूर्ण रही स्थिति 

उन्होंने कहा, “ओमीक्रोन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की उड़ानों से आए हैं। यह तथ्य है कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ओमीक्रोन स्वरूप के मामले अधिक हैं।” बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार महामारी की उभरती स्थिति की गंभीरता से समीक्षा कर रही है और उन्होंने संकेत दिया कि अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हमें लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना है। हम जल्द ही फैसला लेंगे। हम उन जगहों को लक्षित करेंगे जहां मामले बढ़ रहे हैं। हम हर जगह प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है जैसा पिछले दो वर्षों में हुआ है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम पहले स्थिति का आकलन कर लें। पिछले दो साल में कारोबार शून्य हो गया है। हम स्कूलों और कॉलेजों में स्थिति की समीक्षा करेंगे। हम यह भी आकलन करेंगे कि बच्चों में ओमीक्रोन फैल रहा है या नहीं। उसके बाद ही फैसला होगा।”

उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले छह महीने में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है। बनर्जी ने कहा, “कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें और मास्क लगाएं।” यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार गंगा सागर मेले में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल आने वाले श्रद्धालुओं पर कोई प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समागम आम लोगों का है। 

इसे भी पढ़ें: 'मोदी मुक्त भारत' का सपना ख्याली पुलाव से कम नहीं, ममता को मजबूती के लिए कांग्रेस के साथ नहीं करनी चाहिए रस्सा-कशी

उन्होंने कहा, “ आप गंगासागर की चिंता मत करें। यह मेरा नहीं, बल्कि एक ऐसा उत्सव है, जिसमें देश भर के लोग शामिल होते हैं। मैं उत्तर प्रदेश या बिहार से आने वाले किसी व्यक्ति को कैसे रोक सकती हूं? मैं किसी को नहीं रोक सकती क्योंकि गंगा सागर देश में सबका है।” बनर्जी ने कहा, “ओमीक्रोन घातक नहीं है लेकिन तेजी से फैल रहा है। विधायक तापस रॉय, हाल में बॉबी (फिरहाद हाकीम) की बैठक में मौजूद थे। तापस अब कोविड से संक्रमित हैं। मुझे नहीं पता कि अब और कितने लोग प्रभावित होंगे।” बनर्जी धार्मिक समागम की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सागर द्वीप आई थीं जहां से आज वह हेलीकॉप्टर से कोलकाता के लिए रवाना हुईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़