भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दलित रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ मारपीट का आरोप

case-filed-against-bjp-mla-son-dalit-registrar-kanungo-accused-of-assault
[email protected] । Feb 20 2020 11:29AM

बैरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो बैरिया राधेश्याम राम की शिकायत पर बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह सहित तीन के विरुद्ध नामजद व आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट, अपशब्द कहने और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बलिया। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे और उनके समर्थकों के विरूद्ध एक दलित रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ मारपीट करने के मामले में बलवा, मारपीट करने व दलित उत्पीड़न के आरोप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बैरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो बैरिया राधेश्याम राम की शिकायत पर बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह सहित तीन के विरुद्ध नामजद व आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की बलवा, मारपीट, अपशब्द कहने और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप की धारा तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह से मिले अरविंद केजरीवाल, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि हजारी सिंह व उनके सहयोगियों पर आरोप है कि इन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो पर रेवती विकास खण्ड के झरकटहा ग्राम पंचायत के बीएलओ को बदलने के लिए दबाव बनाया तथा जब रजिस्ट्रार कानूनगो ने इन्कार किया तो उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की।  त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़