तीन महिलाओं की मौत के बाद कार चालक बेटी पर हुआ मामला दर्ज

car driver after death of three women
दिनेश शुक्ल । Jan 15 2021 11:47PM

जिसमें कार चालक सिमरन परमार (24)पुत्री स्व.राजबहादुर परमार भी घायल हुई। बताया गया है महिलाएंं कार में सवार होकर पचोर बाजार करने जा रही थी, तभी लसुड़लिया रोड़ पर ग्राम पानिया के समीप कार पलट गई थी।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना पुलिस ने 15 दिन पहले ग्राम लसुड़लिया रोड़ पर कार पलटने से तीन महिलाओं की मौत के मामले में मर्ग जांच के आधार पर गुरुवार को कार चालक युवती के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इस घटना में कार में बैठी तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसमें कार चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन में बोले कमलनाथ राजनीतिक कलाकार हैं शिवराज; मुंबई जाकर एक्टिंग करें

पुलिस के अनुसार 28 दिसम्बर को लसुड़लिया रोड़ पर टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 सीवाई 5468 पलट गई थी। हादसे में लसुड़लियाजागीर निवासी विदुषी (55) पत्नी स्व.राजबहादुर सिंह परमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही गंभीर रुप से घायल मृतिका की ननद उर्मिला बाई(60) और सास प्रेमकुंवर(75) साल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें कार चालक सिमरन परमार (24)पुत्री स्व.राजबहादुर परमार भी घायल हुई। बताया गया है महिलाएंं कार में सवार होकर पचोर बाजार करने जा रही थी, तभी लसुड़लिया रोड़ पर ग्राम पानिया के समीप कार पलट गई थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़