भाजपा नेता की हत्या मामले में दोनों आरोपियों को 14 दिन की सीआईडी हिरासत में भेजा गया

BJP leader

बंगाल में भाजपा नेता की हत्या मामले में सीआईडी ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अदलात में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया।

बैरकपुर। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने मंगलवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को सीआईडी की 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया। अभियोजन पक्ष के वकील द्वारा दायर अर्जी पर उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मोहम्मद खुर्रम और गुलाब शेख को सीआईडी की 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,370 नये मामले, संक्रमण के मामले 2,77,049 तक पहुंचे

उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में रविवार को शुक्ला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों पर हत्या, आपराधिक साजिश और सामान्य इरादे के आरोप लगाए गए हैं। राज्य सरकार ने उत्तर 24 परगना जिले की पुलिस से मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़