वामपंथी नेताओं को धमकाने के आरोप में तृणमूल के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ मामला दर्ज

pv anvar
ANI

अनवर ने 25 फरवरी को एक भाषण में दावा किया था कि कुछ वामपंथी नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ कुछ दिन पहले कुछ वामपंथी नेताओं के खिलाफ ‘‘धमकी भरी टिप्पणी’’ करने के सिलसिले में रविवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय माकपा नेता की शिकायत पर एडक्कारा थाने में अनवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नेता ने आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक ने हाल ही में एक भाषण में क्षेत्र में शांति में खलल डालने और अशांति पैदा करने की धमकी दी थी।

अनवर ने 25 फरवरी को एक भाषण में दावा किया था कि कुछ वामपंथी नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि वामपंथी नेताओं ने शराब और नशीले पदार्थ मुहैया कराकर पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेजा था। अनवर ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘यदि आप ऐसा करेंगे, तो हम आपके घर आएंगे और आपका सिर फोड़ देंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना ध्यान रखें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़