Karnataka Cabinet Ministers Oath: जातीय समीकरण, गुटों में बैलेंस... सिद्धारमैया सरकार ने 24 नए मंत्रियों को किया शामिल

Siddaramaiah
Creative Common
अभिनय आकाश । May 27 2023 12:12PM

कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो सकते हैं। उनमें से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार समेत दस मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी। बीते दिन कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

कार्यभार संभालने के एक हफ्ते बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने शनिवार को सुबह 11:45 बजे बेंगलुरु में राजभवन के अंदर 24 विधायकों को शामिल करके मंत्रिमंडल विस्तार किया। कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो सकते हैं। उनमें से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार समेत दस मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी।  बीते दिन कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में विपक्षी दलों ने पांच गारंटी को लेकर कांग्रेस पर बढ़ाया दबाव

शनिवार को शपथ लेने वाले विधायकों की सूची में दिनेश गुंडू राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगड़ी, आरबी तिम्मपुर, बी नागेंद्र, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य और एमसी सुधाकर शामिल हैं। समारोह का गवाह बनने के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए राजभवन और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कब होगा कैबिनेट विस्तार? सोनिया-राहुल से मिले डीके शिवकुमार, सुरजेवाला बोले- फैसला मुख्यमंत्री का है

कांग्रेस की सूची में छह लिंगायत और चार वोक्कालिगा के नाम हैं। तीन मंत्री अनुसूचित जाति से, दो अनुसूचित जनजाति से और पांच अन्य पिछड़े समुदाय कुरुबा, राजू, मराठा, एडिगा और मोगावीरा से हैं। दिनेश गुंडू राव के रूप में ब्राह्मणों को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़