सीबीआई ने रिश्वत मामले में डीडीए के कार्यकारी अभियंता को गिरफ्तार किया: अधिकारी

bribe
प्रतिरूप फोटो
ANI

सीबीआई ने उस शिकायत पर कार्रवाई की जिसमें आरोप लगाया गया था कि कार्यकारी अभियंता राहुल मीणा और सहायक अभियंता अंकुश ने लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक कार्यकारी अभियंता और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने उस शिकायत पर कार्रवाई की जिसमें आरोप लगाया गया था कि कार्यकारी अभियंता राहुल मीणा और सहायक अभियंता अंकुश ने लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपों का प्रारंभिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने डीडीए कर्मचारी मनीष को गिरफ्तार कर लिया, जिसने मीणा की ओर से रिश्वत की कुल राशि का एक हिस्सा दो लाख रुपये कथित तौर पर प्राप्त किये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़